जमशेदपुर के परसुडीह थाना अंतर्गत रेलवे लोको कॉलोनी मध्याविधायल का दरवाजा तोड़कर बीती रात चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया, स्कूल में रखें टैब समेत स्कूल के जरूरी कागजात के साथ छेड़छाड़ करते हुए चोर आगजनी का भी प्रयास किए पर अपने मंसूबे पर सफल नहीं हुए.
आजादी के अमृत महोत्सव को लेकर स्कूल के सहायक शिक्षक जैसे ही स्कूल पहुंचे तो उन्होंने पाया कि स्कूल के अंदर सारा सामान बिखरा पड़ा है जरूरी कागजात स्टाम्प समेत दो टैब पर चोरों ने हाथ साफ कर दिया, जरूरी कागजात को भी चोरों ने जलाने का प्रयास किया है, स्कूल की स्थिति को देख तुरंत उन्होंने इसकी सूचना स्थानीय मुखिया को दी तत्पश्चात परसुडीह पुलिस को दी जहां परसुडीह पुलिस स्कूल पहुंचकर जांच पड़ताल में जुट गई है जानकारी देते हुए सहायक शिक्षक सुनील पांडे ने बताया कि स्कूल में या घटना पहली बार नहीं है इससे पहले भी असामाजिक तत्वों द्वारा अज्ञात चोरों द्वारा ऐसी घटनाओं को अंजाम दिया जा चुका है उन्होंने बताया कि चोरों ने स्कूल के पिछले भाग से आये जहां का दरवाजा में लगे ताले को तोड़ कर घटना को अंजाम दिया, चोरो ने दो बायोमेट्रिक टैब,मोहर,स्कूल में रखे मध्यान भोजन के चावल पर भी अपना हाँथ साफ किया,इतना ही नही जरूरी कागज़ातों को जलाने का भी प्रयास किया गया। उन्होंने बताया कि इस संबंध में परसुडीह थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है.
