मुस्लिम समुदाय के लोग एक जुट होकर मोहर्रम के त्यौहार को शांति और सौहार्द के साथ मनाए जहां मुस्लिम समुदाय के लोग एक जगह एकत्रित होकर लाठी,भाला,तलवार का कला प्रदर्शन किया, वही सभी ने लाठी ,भाला, तलवार के साथ एक से बढ़कर एक हैरतअंगेज करतब दिखाते हुए क्षेत्र का भ्रमण किया वही जुगसलाई अखाड़ा में भव्य और आकर्षक ताजिया निकाली गई जिसे देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी शांतिपूर्ण व सौहार्दपूर्ण वातावरण में मुहर्रम मनाया गया, पिछले कई दिनों से मिलाते इस्लामिया अखाड़ा अपनी तैयारी में था क्योंकि वैश्विक महामारी के चलते 2 वर्षों से मोहर्रम का अखाड़ा नहीं निकाला जा पा रहा था, अखाड़ा में नन्हे खिलाड़ी रोहन ने एक से बढ़कर एक हैरतअंगेज करतब दिखाकर लोगों को अपनी ओर आकर्षित किया वही अखाड़ा के सदर शकील उर्फ लालू ने बताया कि यह समय इबादत का समय है, पूरे देश में अमन शांति रहे इसकी कामना करते हुए काफी शांतिपूर्ण तरीके से तेल गली का अखाड़ा मिलते इस्लामिया निकाली गई है, जिसके खिलाड़ियों के हैरतअंगेज करतब लोगों के बीच चर्चा का विषय है, उन्होंने कहा कि अखाड़ा के खलीफा से लेकर हर एक सदस्य का योगदान सराहनीय रहा.
