जमशेदपुर के बिष्टुपुर थाना अंतर्गत बाग ए जमशेद गोल चक्कर के समीप तेज रफ्तार कार चालक ने साकची से धातकीडीह की ओर जा रहे ऑटो को जोरदार टक्कर मार दी जिससे ऑटो पलट गया. वहीं ऑटो में चालक के ही परिवार के सदस्य थे जो घायल हुए हैं. हालांकि चोट गंभीर नहीं है, मगर ऑटो क्षतिग्रस्त हो गया है. मामले की जानकारी मिलते ही बिष्टुपुर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है. दोनों गाड़ियां घटनास्थल पर ही मौजूद है, जिसके जब्ती की प्रक्रिया की जा रही है. ऑटो चालक मानगो जवाहर नगर का रहने वाला बताया जा रहा है.