जिले में उत्पाद विभाग लागातार करवाई के नाम पर अबैध महुआ शराब भठ्ठियो को ध्वस्त करती आ रही है जहा live शराब भठ्ठियो को तोड़ते यह तश्वीर कुछ कहती है जहा उत्पाद विभाग कर्मी जंगलो पहाड़ो के बीच जा करवाई करती है वावजूद फिर उसी स्थान पर शराब माफिया अपना कला कारोबार सुरु कर देते है । जहा आयुक्त अरुण कुमार मिश्रा ने बताया झारखंड से सटे राज्य बंगाल और उड़ीसा के सुदूर क्षेत्रो में इस तरहः की बात है जहा हमारे पास बड़ी संख्या में मैन पवार की कमी है जिस कारण जिले में अबैध शराब माफिया फल फूल रहे है । जहा जादूगोड़ा क्षेत्र में एक साथ 8 शराब अबैध भठ्ठियो को ध्वस्त किया गया आगे भी इस तरह का अभियान जारी रहेगा।
