बेरोजगारी ,मंहगाई ,और कई मुद्दों पर कौंग्रेस पार्टी ने बीजेपी को घेरते हुए जिला जमशेदपुर के उपायुक्त कार्य पर बोला हल्ला । जहा घंटो सड़क जाम कर बीजेपी हाय- हाय के नारे लगे ,वही कौंग्रेस के नेताओं में युवा नेता सहित जिला अध्यक्ष और पुराने कौंग्रेसी रामाश्रय प्रसाद तक सामिल हुए । जहा नेताओं ने कहा आज खाने पीने के सामानों के साथ जरूरत के तामम पदार्थो का मूल्य बृद्धि हो चला है कहा बेरोजगारी चरम पर है जिसके विरोध में कौंग्रेस आज सड़क पर उतर हो हल्ला मचाया । जहा घंटो सड़क जाम के बाद पुलिस जबरन कौंग्रेस नेताओं को हटाया साथ ही मंत्री बन्ना गुप्ता के भाई गुड्डू गुप्ता को हिरासत में लिया है फिलहाल उन्हें विष्णुपुर ढाना में रखा गया है।
