जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा क्षेत्र के बारीडीह सामुदायिक भवन में 73 वां वन महोत्सव मनाया गया

Spread the love

जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा क्षेत्र के बारीडीह सामुदायिक भवन में 73 वां वन महोत्सव मनाया गया. जिसमें बतौर मुख्य अतिथि विधायक सरयू राय ने शिरकत की. कार्यक्रम का संचालन करते हुए जमशेदपुर प्रमंडल की डीएफओ ममता प्रियदर्शी ने शहर वासियों को वन महोत्सव की शुभकामनाएं देते हुए कहा इस साल मॉनसून सत्र में जमशेदपुर वन प्रमंडल ने 45 लाख 36 हजार 219 पौधे लगाने का निर्णय लिया है, ताकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 2027 तक जीरो कार्बन उत्सर्जक देश बनने का सपना साकार हो सके. डीएफओ ने बताया कि इसके लिए अलग-अलग स्रोतों पर काम किया जा रहा है. शहर के जलाशय एवं जल स्रोतों जैसे नदियों, तालाबों इत्यादि को साफ- सफाई कराने की भी तैयारी शुरू कर दी गई है. साथ ही जाहेर थान के सौंदर्यीकरण का भी लक्ष्य निर्धारित किया गया है. उन्होंने बताया कि इन सब उपायों को अपनाकर प्रधानमंत्री का सपना साकार किया जा सकता है, और प्रकृति को संरक्षित किया जा सकता है. वहीं बतौर मुख्य अतिथि कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे विधायक सरयू राय शहर के बीचोबीच वन महोत्सव आयोजित करने के लिए वन विभाग के प्रयासों की सराहना की और कहा वन महोत्सव तभी सार्थक होगा जब पेड़ों की कटाई रुकेगी और नदियों में कूड़ा- करकट फेंकना लोग बंद करेंगे. उन्होंने कहा कि पुराने पेड़ों को काटना नए पेड़ का विकल्प नहीं हो सकता है, इसलिए कम से कम पुराने पेड़ों को काटा जाए यह सुनिश्चित करना होगा. इस दौरान विधायक कार्यालय के समक्ष पौधारोपण भी किया गया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *