कांड्रा में एक भयानक सड़क हादसा हुआ है जहां तेज गति से आते हुए nl01aa0048 नंबर के टेलर ने एक बाइक सवार और एक साइकिल सवार को बुरी तरह रौंद दिया है प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि ट्रक कांड्रा टोल सेचांडिल की ओर जा रही थी और दूसरी दिशा से आ रहे बाइक सवार संख्या jh05ae4236 और साइकिल सवार को अपनी चपेट में ले लिया जिससे बाइक सवार और साइकिल सवार बुरी तरह घायल हो चुका है हालांकि लोगों की माने तो साइकल सवार का बचना बहुत ही मुश्किल है लेकिन पुलिस के द्वारा उचित इलाज के लिए उसे अस्पताल भिजवाया गया है।
रिपोर्टर;कांड्रा से दयाल लायक
मोबाइल नंबर-7903311340