बुधराम मोहल्ला कमल चौक समलेश्वरी मंदिर के निकट एक घर पर आग लगी जो 50 से 7000 का नुकसान बताया जा रहा है जहां बिजली शार्ट सर्किट होने पर टीवी से लेकर पलंग और सरकारी कागजात सहित सभी जलकर खाक वही मौके पर पुलिस को सूचना दी गई सोनारी थाना मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल चालू कि जिस पर मालूम चला कि शॉर्ट सर्किट पाया गया जिस घर के ओनर से वह ड्यूटी पर कार्यरत है और ना ही में हमको जैसे ही पता चला आसपास के लोगों ने बिताने काम किया पूरे मौके पर पहुंची और सबसे पहले गैस सिलेंडर को बाहर किया ताकि बड़ा हादसा टल गया।