खेलकूद एवं युवा कार्य निदेशालय झारखंड एवं सरायकेला- खरसावां जिला प्रशासन के सौजन्य से आयोजित जिला स्तरीय सुब्रतो मुखर्जी कप फुटबॉल प्रतियोगिता के उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि उप विकास आयुक्त श्री प्रवीण कुमार गागराई ने कहा कि जिले में खेल प्रतिभाओं की कमी नहीं है जरूरत है उसे उचित मंच प्रदान करने की। उन्होंने कहा की सरायकेला खरसावां जिला का तीरंदाजी और फुटबॉल के क्षेत्र में गौरव पूर्ण इतिहास रहा है। उन्होंने खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करते हुए इस इतिहास को कायम रखने का आह्वान किया। समारोह को जिला खेल पदाधिकारी श्री राजेश कुमार चौधरी ने भी संबोधित किया उन्होंने अपने स्वागत भाषण में सुब्रतो मुखर्जी कप फुटबॉल प्रतियोगिता के संदर्भ में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने कहा कि यह एकमात्र स्कूली फुटबॉल अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता है जो प्रखंड के विद्यालय स्तर से प्रारंभ होकर अंतरराष्ट्रीय स्तर तक खेली जाती है। 14 वर्ष बालक के इस प्रतियोगिता में कुचाई, खरसावां, सरायकेला, राजनगर, गम्हरिया, ईचागढ़, नीमडीह एवम कुकड़ू की टीम ने हिस्सा लिया। उद्घाटन समारोह में लोक कला मंच के कलाकारों ने भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। बताते चले की अंडर 14 वर्ग के फाइनल में स्वामी विवेकानंद उच्च विद्यालय, कोलाबीरा गम्हरिया की टीम ने उत्क्रमित मध्य विद्यालय कूदा, कुकड़ू की टीम को 2-0 से पराजित कर खिताब पर कब्जा जमाया।
इस दौरान जिला ओलंपिक संघ के सचिव सिकंदर महतो, डीएसए सचिव मो0 दिलदार, आयोजन समिति के श्री रविंद्र प्रधान एवं श्री रविंद्र पडीहारी, साइकिलिंग संघ के सचिव श्री दिलीप कुमार गुप्ता, एडवेंचर एक्टिविटीज ऑर्गनाइजेशन के श्री गुरप्रीत सिंह, निरंजन महतो, डी एस ए के पिनाकी रंजन, फुटबॉल प्रशिक्षक बलराम महतो, संजय सुंडी एवं तीरंदाजी के हिमांशु शेखर मोहंती सहित कई लोग उपस्थित थे।
*====================================*
रिपोर्टर:कांड्रा से दयाल लायक
मोबाइल नंबर-7903311340