जमशेदपुर: अनूप चैटर्जी के गिरफ्तारी की चमकता भारत के डायरेक्टर शकील अहमद ने की कड़ी निंदा, कहा – आनन फानन में हुई है गिरफ्तारी, मामले की होनी चाहिए निष्पक्ष जांच। इस संबंध में उन्होंने कहा कि इस तरह एक वरिष्ठ पत्रकार की गिरफ्तारी से सभी पत्रकारों में रोष है। यह सरासर चौथे स्तंभ पर हमला है। प्रशासन को छेत्र में हो रही अपराधिक घटनाओं पर ध्यान देना चाहिए न की इस तरह आनन फानन में किसी वरिष्ठ पत्रकार की गिरफ्तारी नहीं करनी चाहिए बल्कि निष्पक्ष जांच के बाद ही कार्रवाई करनी चाहिए।