श्रीमद् भागवत महापुराण कथा के तीसरे दिन श्री धाम मायापुर से पधारे कथा वाचक श्री सच्ची तनय दास प्रभु जी

Spread the love

आज श्रीमद् भागवत महापुराण कथा के तीसरे दिन श्री धाम मायापुर से पधारे कथा वाचक श्री सच्ची तनय दास प्रभु जी ने भगवान ऋषभदेव के जन्म उनके पुत्र श्री राजस्व भरत और नव जोगेश्वर और भरत महाराज की दूसरे और तीसरे जन्म की कथा उसके पश्चात नरक उससे बचने के उपाय भगवन नाम इस कथा प्रसंग में अजामिल का व्याख्यान हुआ और महाराज चित्रकेतु और उनका अभिशाप माता पार्वती द्वारा जन्म लिए उसके बाद सातवा स्कंध में राजसूय यज्ञ से पहले भगवान द्वारा शिशुपाल का वध और नारद जी द्वारा जय विजय की अभिशाप की कारण और हिरण्यकश्यप हिरण्यकशिपु और प्रल्हाद महाराज की कथा की प्रसंग में भगवान नरसिंह देव का आविर्भाव हुआ।
आज कथा सुनने महानगर कार्यवाह श्री रविंद्र जी, सह करवाह मृत्युंजय जी, मानगो नगर संघ चालक श्री राधारमण जी, मानगो नगर कारवाह सतीश जी, सुनील जी, उमेश जी, राकेश जी, सुधीर जी, साकची नगर से अमित जी, राहुल जी, संजय जी, एबीवीपी के हिमांशु दुबे, बापन घोष, श्री अभिषेक, श्री राजस्थान नवयुवक संघ के अध्यक्ष श्री विजय अग्रवाल, शिव प्रकाश शर्मा, हरिओम गोयल, शंकर लाल मामाजी, गोविंद राम जोशी, चंद्रशेखर शर्मा, अमित जी, भोला जी, प्रमोद अग्रवाल सहित बड़ी संख्या में माताएं बहनें उपस्थित हुई। कथा के पश्चात सभी ने भोग प्रसाद ग्रहण किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *