जमशेदपुर: युवक ने टेंपो में बैठी महिला से किया छिनतई, स्थानीय लोगों ने दौड़ाकर पकड़ा, जमकर कर दी पिटाई। घटना के संबंध में टेंपो ड्राइवर ने बताया की 2 महिला टेंपो में साकची से आजादनगर ओल्ड पुरुलिया रोड जाने के लिए बैठी। वही ओल्ड पुरुलिया रोड के दाईगुट्टू से एक युवक भी टेंपो में चढ़ा। युवक आजादनगर ओल्ड पुरुलिया रोड नंबर 6 में उतरा और महिला के हाथ से मोबाइल छिनतई कर भागने लगा। उसे पकड़ने के लिए महिला भी चलती टेंपो से कूद गई जिससे वह भी घायल हो गई। स्थानीय लोगों ने युवक को दौड़ाकर पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई कर दी। लोगों द्वारा युवक के पास से मोबाइल भी बरामद कर लिया गया।
