आदित्यपुर में कन्हैया सिंह की हत्या के पूर्व गैंगवार हुआ, इस हत्या की घटना की गहराई से जांच का आदेश दिया हूं : चम्पई

Spread the love

सरायकेला जिले के आदित्यपुर में कन्हैया सिंह की हत्या के पूर्व हुई सारी हत्याएं गैंगवार था, जिससे आम आदमी को कोई मतलब नहीं था, लेकिन इस कन्हैया सिंह की हत्या की घटना ने सोचने पर मजबूर कर दिया है. मैंने एसपी को इसकी गहराई से जांच का आदेश दिया हूं. उक्त बातें मंत्री चम्पई सोरेन ने आसंगी में कहा.

पूर्व विधायक अरविंद सिंह के साले कन्हैया सिंह की हत्या पर राज्य सरकार के आदिवासी-कल्याण सह परिवहन मंत्री चम्पई सोरेन ने कहा कि रिहायशी इलाके में यह हत्या सोचने को मजबूर करता है। उन्होंने कहा कि सरायकेला एसपी को निर्देश दिया है कि इस घटना के तह तक जाकर जांच करें। उन्होंने कहा क्षेत्र में अपराधिक घटनाओं में बढ़ोतरी हुई है। लेकिन बीते दिनों हुए कई हत्या गैंगवार था, जिसमे अपराधी-अपराधी की हत्या की है। उन हत्याओं से अलग कन्हैया सिंह की हत्या है। ऐसा जगह जहां सभी सभ्य समाज के लोग रहते है वहां इस तरह की वारदात सोचने को मजबूर करता है। जिले के एसपी को पूरी तरह से गहराई से जांच करने का निर्देश दिया है। मंत्री ने कहा कि इस हत्याकांड में शामिल सभी दोषियों को बख्शा नहीं जाना चाहिए। इसको लेकर पुलिस को सख्त निर्देश दिया गया है।मंत्री चंपई सोरेन शुक्रवार को असंगी गांव में स्थित प्रभू जगन्नाथ मंदिर के भूमिपूजन में पूजा अर्चना करने पहुंचे थे. उन्होंने आसंगी में हो रहे प्रभु जगन्नाथ मंदिर के निर्माण को क्षेत्र के लिए बेहतर बताया और इससे क्षेत्र में भक्ति भावना का माहौल बनने की बातें की.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *