मामले के संबंध में बताया गया की जुगसलाई थाना कांड संख्या रिजवान पता – गरीब नवाज कॉलोनी पान दुकान के सामने थाना- जुगसलाई पूर्वी सिंहभूम जशेदपुर के लिखित आवेदन दिया गया। इनके आवेदन के आधार पर जुगलसाई थाना कांड सं0 72/22 दि०-24 / 06 / 2022 धारा -380 भा 0 द 0 वि 0 के अंतर्गत दर्ज किया गया । वादिनी के घर से सोना एवं चाँदी के ज्वैरात की चोरी कर ली गई । कांड दर्ज होने के उपरांतत्वरित कार्रवाई करते हुएकाण्ड के उद्भेदन हेतु वरीय पदाधिकारी के निर्देशानुसार एक टीम का गठन किया गया । अनुसंधान में तकनीकी शाखा के सहयोग से काण्ड काउद्भेदन कर लिया गया । चोरी गई समानो की बरामदगी कर ली गयी है । बरामदगी : – जप्ती सूची के अनुसार सोना जैसा गले का हार वजन करीब 30 ग्राम, सोना जैसा गले का हार वजन करीब 20 ग्राम, सोना जैसा कान का झुमका 01 जोड़ी वजन करीब 20 ग्राम, सोना जैसा कान में पहनने का 01 जोड़ी, सोना जैसा कान का झुमका 01 जोड़ी, छोटा कान में पहनने का सोना जैसा 01 जोड़ी, 04 पास सोना जैसा अंगुठी, गले में पहनने वाला सोना जैसा लोकेट, हाथ में पहनने का सोना जैसा बाला 01 जोड़ी, नोज पीन 01 पीस सोना जैसा, नोज पीन 01 पीस सोना जैसा, अंगुठी चाँदी जैसा 01 पास, पायल छोटा 02 जोड़ी, पायल बड़ा चाँदी जैसा 01 जोड़ी, एक चैन चाँदी जैसा बरामद किया गया।
