(जिला ब्यूरो चीफ- सुमन मोदक)
सरायकेला: सरायकेला के स्थानीय होटल गायत्री में रविवार शाम आदिवासी हो समाज महासभा के जिला अध्यक्ष गणेश गागराई की अध्यक्षता में हो समाज महासभा व मानकी मुंडा परिषद की बैठक हुई। बैठक में मुख्य रूप से आदिवासी हो समाज युवा महासभा के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद बिरुवा व सचिव शंकर चातोम्बा उपस्थित थे। प्रदेश अध्यक्ष गोविंद बिरुवा द्वारा महासभा के सामाजिक उपबन्धों की जानकारी देते हुए जिला समिति को दायित्व सौंपा गया। बैठक में आदिवासी हो समाज महासभा,हो समाज युवा महासभा व मानकी मुंडा परिषद के जिला समिति के विस्तार को लेकर विचार विमर्श करते हुए निर्णय लिया गया कि तीनों समिति के जिला कमिटी का 27 जून सोमवार को विस्तार किया जाएगा। मौके पर आदिवासी हो समाज युवा महासभा के जिला अध्यक्ष बिष्णु बानरा,मानकी मुंडा के जिला अध्यक्ष कोल झारखंड बोदरा,कोषाध्यक्ष सुंदर बानरा,जोशेफ प्रिंस गिलुआ,फूलमती सिंकू,सुमन पूर्ति,शंकर सिदू व बाबलु बिरुवा समेत अन्य उपस्थित थे।