राजनगर ब्लॉक कैम्पस मे विजली के ग्यारह हजार वोल्ट के करेंट से विजली मिस्त्री जीतेन मंडल (35 वर्ष) राजनगर के राधानगर निवासी की मौत हो गयी. घटना रात लगभग आठ बजे की बतायी जाती हैं.
घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार शाम के समय बर्षा होने के कारण विजली कटी हुई थी .पुनः जब विजली देने लगा तो ब्लॉक कैम्पस में विजली विभाग को डीस पंचर होने की शिकायत मिली. उक्त डीस को बनाने के लिए विजली कटने के बाद डीस को बनाने के लिए जीतेन मंडल चला गया. खम्बा पर चढ़ने के बाद बना ही रहा था कि अचानक विजली का ग्यारह हजार करेंट आने लगा तथा विजली के करेंट से मिस्त्री जीतेन मंडल को ग्यारह हजार वोल्ट से करेंट होने घायल हो गया. घायल अवस्था मे इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजनगर लाया गया. जहां डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया.
परिवार व शुभचिंतक ने किया हंगामा
मिस्त्री जीतेन मंडल की करेंट से मौत होने की जानकारी मिलते ही परिवार वाले एवं शुभ-चिंतकों ने सीएचसी आकर हंगामा करने लगा कि यह चाल राजनगर डीबीसी मे काम करने वाला लालु महतो का ही काम है. लालू महतो के खिलाफ मे भी बोलने लगा. पुलिस प्रशासन आने के बाद लोग शांत हो गए.