द ग्रैजुएट स्कूल कॉलेज फॉर वीमेंस कॉलेज के प्लेसमेंट सेल द्वारा प्लेसमेंट वर्कशॉप फॉर एसबीआई इंश्योरेंस कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत प्राचार्य डॉ. मुकुल खंडेलवाल द्वारा किए गए उद्घाटन भाषण के द्वारा किया गया lउन्होंने कार्यक्रम में शामिल एमकॉम तथा बीकॉम की छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि – रोजगार परक शिक्षा ही वर्तमान काल में प्रासंगिक है। कार्यक्रम में 144 छात्राएं पहले चरण में शामिल हुई जिन का इंटरव्यू लिया गया lइस कार्यक्रम में बिष्टुपुर शाखा के श्री एस के नायक , श्री शशांक शेखर सहित जसवीर कौर तथा माला कुमारी उपस्थित रहीं l
साथ ही कॉलेज की प्लेसमेंट सेल की सब कोऑर्डिनेटर प्रो. प्रणति प्रभा, कॉमर्स विभाग की एचओडी डॉ सुशीला हांसदा ने सक्रिय भूमिका निभाई।
![](https://chamaktabharat.com/wp-content/uploads/2022/06/IMG-20220624-WA0070.jpg)