सरायकेला: कपाली थाना क्षेत्र अंतर्गत इस्लामनगर में दानिश नामक युवक की करंट लगने से मौत हो गई। इस संबंध में बताया गया कि 26 वर्षीय दानिश छिटपुट बिजली का काम करता था। आज भी वह मोहल्ले के ही एक मकान के ऊपर चढ़कर तार जोड़ने का काम कर रहा था उसी दौरान करंट ने उसे अपनी चपेट में ले लिया जिससे उसकी मौत हो गई। घटना के बाद से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।