खरसावां के काली मंदिर परिसर में गुरुवार को भाजपाइयों ने डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी को पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। भाजपा नगर कमिटी के अध्यक्ष नयन नायक ने सर्वप्रथम जनसंघ के प्रथम राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के तस्वीर पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी। इस दौरान पार्टी के कार्यकर्ताओं ने डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बताएं हुए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया। मौके पर सांसद प्रतिनिधि सुशील सारंगी, उमेश बोदरा, नंदू पांडे, जीत वाहन मंडल, पिंटू कुंवर, गोपाल पति, राजू गोप, कार्तिक पति, पिंटू नायक, विजय महतो, शंभू रावत आदि उपस्थित थे।