जमशेदपुर: चालान नहीं कटवाने पर ट्रैफिक पुलिस ने क्रेन से उठवाकर बाइक को भेजवाया साकची थाना। बताया गया की बिना हेलमेट के पकड़ाए युवक को जब चालान कटवाने के लिए कहा गया तो उसने मना कर दिया जिसके बाद उसके बाइक को ट्रैफिक पुलिस द्वारा क्रेन से उठवाकर साकची थाना भेजवा दिया गया।