टाउन हॉल सरायकेला मे परिसंपत्ति वितरण कार्यक्रम का हुआ आयोजन, माननीय मंत्री श्री चम्पाई सोरेन ने दर्जनों लाभुकों के बिच किया परिसम्पातियों का वितरण

Spread the love

टाउन हॉल सरायकेला मे अनुसूचित जाती, अनुसूचित जनजाति, अल्पसंख्यक एवं पिछडा वर्ग कल्याण विभाग झारखण्ड सरकार द्वारा परिसम्पति वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उक्त कार्यक्रम का आदिवासी कल्याण एवं परिवहन मंत्री -सह- सरायकेला विधायक श्री चम्पाइ सोरेन एवं विशिष्ट अतिथियों के द्वारा सामूहिक रूप से द्वीप प्रज्वलित कर किया गया।

*सरकार की सभी जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ सभी व्यक्तियों को मिले:- उपायुक्त*
उक्त कार्यक्रम को उपायुक्त श्री अरवा राजकमल ने सम्बोधित करते हुए विभिन्न विभागों द्वारा संचालित प्रमुख योजनाओं की जानकारी दीं गई वही उपायुक्त ने कहा सरकार की सभी जन कल्याणकारी योजनाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाना हमारा मुख्य उद्देश्य है। उन्होंने बताया कि बीते दिनों में चुनाव के वृहद कार्य के कारण सरकार के सभी जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ लोगों तक नहीं मिल पाया उन सभी योजनाओं का लाभ प्रति व्यक्ति तक पहुंचाना है साथ ही उन्होंने बताया कि 23 जून को प्रखंड स्तर पर कार्यक्रम का आयोजन कर केसीसी कार्ड का वितरण भी किया जाना है जिसके अंतर्गत सभी लाभुकों को लाभ दिया जाएगा इस दौरान उपायुक्त ने जानकारी देते हुए बताया कि कल्याण विभाग कृषि अंतर्गत तथा पशुपालन एवं सभी दिव्यांग भाई-बहनों को आज के उक्त कार्यक्रम में परिसंपत्ति का वितरण किया जा रहा है एवं वृद्धा पेंशन तथा विधवा पेंशन जैसे योजना का भी लाभ दिया जायेगा
उपायुक्त ने बताया कि सरायकेला जिला अंतर्गत अनुमंडल कार्यालय के समीप अस्पताल का निर्माण किया जा रहा है जिसमें 100 बेड की सुविधा होगी इसके अलावा GAIL द्वारा सदर अस्पताल में 06 आईसीयू बेड का भी निर्माण किया जा रहा है जिसकी मदद से भविष्य में किसी भी प्रकार की स्वास्थ्य सेवाओं के लिए लोगों को दूसरी जगह जाने की आवश्यकता ना पड़े।

*सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ ले, अपने आस-पास के लोगो को भी जागरूक करे ताकि अधिक से अधिक परिवार को योजनाओं का लाभ मिल सके- माननीय मंत्री*

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए माननीय मंत्री जी ने कहा कि सभी युवाओ तथा आमजनों को हर योजना से अच्छादित करना हि हमारा मुख्य उद्देश्य है। इस दौरान उन्होंने आम जनता से अपील करते हुए कहा कि आप सभी सरकार की सभी जन कल्याणकारी योजना का लाभ अवश्य उठाएं जिस प्रकार ग्रामीण स्तर पर SHG ग्रुप का निर्माण कर सभी महिलाएं अपने कौशल का प्रयोग कर विभिन्न प्रकार के कार्यों के द्वारा अपने परिवार में आमदनी का स्रोत बनी हुई है यह काफी सराहनीय है साथ ही उन्होंने बताया कि शिक्षा के क्षेत्र मे,विधवा पेंशन,वृद्धा पेंशन,कृषि, स्वास्थ्य, रोजगार तथा सिंचाई के क्षेत्र में सभी प्रकार की योजना का शुरूआत किया गया है जिससे सभी पात्र लाभूक लाभ ले सकते है,साथ ही आने वाले समय में इस प्रकार के कार्यक्रम का आयोजन किया जाए जिससे विभिन्न प्रकार की योजना का लाभ लोगों को मिल सके उन्होंने कहा कि अन्य राज्यों की तुलना में हमारे राज्य मे क़ृषि दर काफी काम था उनके लिए पाइप लाइन की व्यवस्था एवं विभिन्न योजनाओं का संचालन कर किसानों की आमदनी में वृद्धि लाई जा रही है। वही चिकित्सा के क्षेत्र में भी विभिन्न योजनाओं का संचालन किया जा रहा है जिससे स्वास्थ्य संबंधित सभी सुविधा जिले में उपलब्ध कराया जा सके। उक्त कार्यक्रम में मुख्य अतिथि द्वारा पशुधन विकास योजना मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सहायता योजना मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना के लाभार्थियों के बीच परिसंपत्ति का वितरण भी किया गया। इस दौरान माननीय मंत्री शुभकामनायें सरायकेला विधायक श्री चंपाई सोरेन ने स्वस्थ सुविधाएं और सुधरीढ़ करने के उदेश्य से विधायक मद से सिविल सृजन सरायकेला को एक एम्बुलेंस प्रदान किया। उन्होंने कहा जिले मे स्वस्थ सुविधाए और बेहतर होगा जिसके लिए कार्य योजना बनाई जा रही है।

*====================================*
रिपोर्टर;कांड्रा से दयाल लायक
मोबाइल नंबर-7903311340

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *