बता दें की शहर के तमाम बाजार की देख रेख टाटा कंपनी प्रबंधन करती थी और अब इसके देख रेख और सुविधाओं का जिम्मा जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति के हाथ मे है, और पहले ही महीने 80 रूपए प्रति स्क्वायर फिट के दर से सभी को बिल भेजा गया है, जो काफ़ी अधिक है, और दुकानदारों ने बिल भुगतान मे खुद को अक्षम बताया, इन्होने कहा की इतना ज्यादा बिल वो नहीं दे पाएंगे और दुकानों को बंद कर हड़ताल कर सभी अपना विरोध दर्ज करवा रहे हैँ.