जमशेदपुर: साकची गरमनाला सिक्यूरिटी फ्लैट के रहने वाले युवक की टाटा मुख्य अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गयी। इस मौत के बाद परिजनों ने जमकर हंगामा किया। परिजनों के साथ कांग्रेस नेता सोहैल ख़ान भी मौके पर पहुंचे थे जिन्होंने लगभग 1 लाख रुपयों का बिल माफ कराया। परिजनों ने टीएमएच प्रबंधन पर आरोप लगाया कि इलाज में लापरवाही बरती गयी, जिस कारण उक्त युवक की मौत हो गयी। वह युवक आरवीएस कॉलेज का इंजीनियरिंग का छात्र है। इस बीच उनकी फिर से तबीयत बिगड़ी, जिसके बाद मंगलवार को फिर से उनको टीएमएच लाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी। परिजनों का कहना है कि चिकित्सकों ने ठीक तरीके से इलाज नहीं किया, जिस कारण उक्त युवक की मौत हुई है। इन लोगों ने जमकर हंगामा किया।


