उरुघुटु में आयोजित ग्रामसभा में फैक्टरी को बंद कराने की उठी मांग

Spread the love

गांव में संचालित फैक्टरी से खेत खलिहान, पानी ,हवा एवं प्रदूषित हो रहा वातावरण :ग्रामीण*
आगामी रविवार को कंपनी प्रबंधक के साथ ग्रामसभा में निकलेगा पूरा निष्कर्ष
राजनगर प्रखंड के बड़ा सिजुलता पंचायत अंतर्गत उरुघुटु गाँव मे रविवार को अति आवश्यक ग्रामसभा का आयोजन किया गया था, जहां ग्राम प्रधान के साथ साथ पंचायत चुनाव के नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधि भी मौके पर उपस्थित होकर ग्रामीणों की समस्याओं को सुना ,इस ग्राम सभा मे उरुघुटु गांव के लगभग सभी ग्रमीण उपस्थित हुए।ग्रामसभा में सर्वप्रथम मौजूद ग्रामीणों ने अपनी बातें रखी,जिसमे ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि गांव में एक प्लास्टिक कंपनी है,और लगभग दो महीने पहले एक और कंपनी इसके नजदीक साथ स्थापित की गई है।जिसमे कोयला स्पॉन्ज यानी खनन कार्य होता है।वहीं गांव में हवा,पानी,खेत खलिहान एवं पूरे गांव का वातावरण दूषित हो रहा है।यदि गांव के ग्रामीण इसका विरोध करते है तो कंपनी प्रबंधन की ओर से प्रशासन का भय दिखा कर केस करने की बातें की जाती है।वहीं ग्रामीणों का यह भी कहना है कि बिना एनओसी के यहां कंपनी कैसे स्थापित की गई है।ग्रामीणों ने आसंका जताते हुए फर्जी एनओसी और इस कार्य मे गांव के कुछ बिचौलियों होने की समभावना जताई है।और ग्रामसभा में दोनों कंपनियों को अविलंब बंद कराने की बात कही।वहीं ग्राम प्रधान और जनप्रतिनिधियों एवं गणमान्ययों द्वारा पूरे मामले को समझते हुए, दूसरे पक्ष की बात रखने का मौका देते हुए, आगामी रविवार को एक और ग्रामसभा आयोजित करने की बात कही ,जिसमे कंपनी प्रबंधक के साथ साथ प्रशासन की भी मौजदूगी रहेगी।जिसमे सारी बिंदुओ पर चर्चा व जांच होगी,और इस सम्बंध में ठोस निर्णय लिया जाएगा।तब तक के लिए ग्रामसभा द्वारा सहमति बनी कि जब तक इस पर ठोस निर्णय नही लिया जाता कंपनी से अपना काम बंद रखने का आग्रह किया गया।वहीं इस बैठक में ग्राम प्रधान जगदीश गोप,राजनगर भाग 17 के जिप सदस्य श्रीमती अमोदनी महतो,प्रकाश महतो,शशि महतो,वर्तमान नवनिर्वाचित मुखिया श्रीमती निर्मला सरदार, शंभु सरदार समेट गांव के सभी बुद्धिजीवी एवं ग्रामीण उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *