कई दिनों से मिल रही शिकायत के बाद nh 33 स्थित जन वितरण प्रणाली की दुकान में कांग्रेसी नेताओ ने धावा बोला

Spread the love

कई दिनों से मिल रही शिकायत के बाद nh 33 स्थित जन वितरण प्रणाली की दुकान में कांग्रेसी नेताओ ने धावा बोला,कार्यक्रम का नेतृत्व कांग्रेसी नेता पप्पू सिंह कर रहे थे, राशन दुकान में जांच के बाद कांग्रेसी नेता पप्पू सिंह ने मीडिया को बताया कि कुमरूम बस्ती में प्रीति तिर्की द्वारा जन वितरण प्रणाली की दुकान चलाई जाती है पर न लोगो को सही समय पर राशन दिया जाता है न ही सही प्रकार का राशन दिया जाता है नमक 1 रुपए की जगह 5 रुपए की मांग की जाती है यहा,धोती 20 रुपया की जगह 30 रुपए की मांग की जाती है,मिट्टी तेल का सब्सिडी आता है पर लोगो को दिया नही जाता,राशन में सभी को 2 kg,5kg कम दिया जाता है,इलेक्ट्रिक तराजू होने के बावजूद इठा से वजन किया जाता है ये सब इस सरकार में बर्दस नही किया जाएगा सभी लोगो को राशन भी नही दिया जाता है कई समय तक खड़ा करवा कर राशन भी नही दिया जाता है,इस मौके पर युवा कांग्रेस के जमशेदपुर पश्चिम विधानसभा अध्यक्ष भवानी सिंह,अभिनंदन सिंह, बझो हरी महतो,अजय महतो,राजा शेख,राजदीप यादव,अरशद अली,गोपाल सिंह, साथ की बस्ती के लोग उपस्थित थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *