
चांडिल। ईचागढ़ के चिरुगोड़ा में एक जंगली हाथी ने शौच के लिए जा रही 80 वर्षीय वृद्ध महिला नीलमणि देवी को कुचलकर मार डाला। घटना की जानकारी मिलने के बाद वन विभाग और स्थानीय लोगों ने उसे एमजीएम में भर्ती कराया जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना रविवार की सुबह पांच बजे की है। मालूम हो कि जंगली हाथी ने पिछले दो दिनों में दो लोगों को अपना शिकार बनाया है। वन विभाग ने मृतक के घरवालों को फिलहाल नगद 50 हजार रुपया दिया तथा बाकी के साढ़े तीन लाख रुपया कागजी प्रक्रिया पूरी होने के बाद देने का आश्वासन दिया। इधर,ग्रामीणों ने वन विभाग से जंगली हाथी से सुरक्षा की मांग की। दो दिन के अंदर दो लोगों की जान लेने के बाद जंगली हाथी पास के ही जंगल में डेरा जमाए हुए है।
चांडिल से जगन्नाथ चटर्जी की रिपोर्ट।