JAMSHDPUR: 440 वॉल्ट की चलती लाइन को काटकर चोरी करता युवक पकड़ाया। बताया गया की वह तार को बिक्री करने जा रहा था तब वहां के सुरक्षा गार्ड ने उसको तार के साथ पकड़ लिया और उसके हाथ पैर को बांध दिया। लड़का नशा का आदि है और इसने रात को नशे की हालत में ही 440 बिजली की लाइन पर चढ़ कर उसके तार को काट डाला। मानगो का इलाका इन दिनों नशा करने वालो का अड्डा बनता जा रहा है, जहाँ से शहर का अपराध संचालित हो रहा है सभी नसा करने वालो का गुरूप रात को निकलता है और घटना को अंजाम देता है।