अपराधियो में भय व्याप्त हो इसके लिये योगी फार्मूला अपनाए शहर की पुलिस – हिन्दू समाज

Spread the love



गुलशन कुमार चौधरी के निर्मम हत्या पर समस्त हिन्दू समाज के लोगो ने सामूहिक रूप से मानगो थानाध्यक्ष से मिलकर पुलिसिया कार्रवाई पर सन्तोष जताते हुए कहा कि आय दिनों अपराधी अपराध करते है और पुलिस उसका उद्भेदन कर अपराधियो को कानूनी शिकंजे में भेज देती है, लेकिन इससे अपराध कम नही हो रहे है और नाही अपराधियो के मनोबल कम हो रहे है ,
इससे अलग मानगों दाईगुट्टू निवासी गुलशन चौधरी का आपसी समन्वय के कमी के कारण की गई हत्या नही बल्कि निर्ममतापूर्वक की गई जघन्य हत्या है जो एक विशेष समुदाय के लोगो द्वारा ही किया जा सकता है, और आरोपियो की गिरफ्तारी और कांड के उद्भेदन पर जिला पुलिस का आभार व्यक्त करते है लेकिन इससे अपराधियो के मनोबल कम होता नही दिखाई दे रहा है ऐसे में जिला पुलिस को योगी मॉडल अपनाते हुए हत्या के मुख्य आरोपी के घर बुलडोजर चलवाये और उसे कड़ी से कड़ी सजा दिलाने का कार्य करे ताकि अपराधियो में भय व्याप्त हो सके और इस तरह के घटना की पुनरावृत्ति नही हो सके, साथ ही मृतक के पिता चंद्रशेखर चौधरी जो मूलतः बिहार के शिवपुर थाना ब्रह्मपुर के रहने वाले उनको भी ढांढस बढाया गया और परिवार के प्रति पूरी संवेदना व्यक्त करते हुए हर कदम सहयोग करने का आश्वासन दिया गया, बताते चले की मृतक के परिवार से आजसू नेता अप्पू तिवारी का परिवारिक रिश्ता बहुत पुराना रहा है दो वर्ष पहले घर खरीद कर गोलमुरी से मानगो दाईगुट्टू में रहने आये चौधरी के बहन की शादी अप्पू तिवारी के बचपन के मित्र से हुई थी तभी से रिश्ता और प्रगाढ़ हो गया था मृतक परिवार के साथ अप्पू तिवारी संग भाजपा मानगो मण्डल अध्यक्ष विनोद राय, वरीय भाजपा नेता नीरज सिंह, हिन्दू जागरण मंच के अध्यक्ष बलबीर मण्डल, सनातन उत्सव समिति के संस्थापक चिन्टू सिंह, भाजपा नेता लालचंद सिंह,युवा मोर्चा के सुशील पांडेय,आजसू के हेमन्त पाठक, सन्तोष उपाध्याय समेत अन्य नेतागण मौजूद रहे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *