घटना के बाद वाहन तेजी से गालूडीह की ओर फरार हो गया. इधर स्थानीय लोगों ने घायल को तत्काल इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल घाटशिला पहुंचाया. जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल रेफर कर दिया गया है. इस घटना में श्रीनाथ के बेटे को भी चोट आई है. श्रीनाथ चाकुलिया के रहने वाले है और अपने परिवार के साथ बाइक से जादूगोड़ा जा रहे थे तभी यह हादसा हुआ. बताया जाता है कि एक कार ने उनके बाइक को टक्कर मारी. फिलहाल सभी का इलाज एमजीएम अस्पताल में चल रहा है.