उद्धाघटन समारोह के दौरान कई मुख्य लोग पहुंचे हुए थें,वहीं रेस्टोरेंट में कई तरह के व्यंजन खाने को मिलेंगे,वहीं इसके अलावा कन्या किचन रेस्टोरेंट झारखण्ड के कई जिलों में और खोलने की तैयारी चल रही हैं,ताकि लोग अच्छे स्वादिस्ट व्यंजन का लुफ्त उठा सकें, इसके अलावा रेस्टोरेंट खुलने से स्थानीय लोगो को रोजगार भी मिलेगा।
वहीं कन्या किचन रेस्टोरेंट के मैनेजिंग डॉयरेक्टर नागेंद्र कुमार प्रसाद ने कहा कि झारखंड के कई शहरों में भी इस तरह के रेस्टोरेंट खोले जाएंगे और कई लोगो को रोजगार का अवसर मिलेगा ।
नागेंद्र प्रसाद कन्या किचन के मैनेजिंग डॉयरेक्टर ।… सफेद कपड़ा
धनंजय सिंह ,रेस्टोरेंट के स्टाफ …. हरा कपड़ा
रिपोर्ट….बिनोद केसरी जमशेदपुर 9431906113