पोटका : जैसे – जैसे पंचायत चुनाव नजदीक आता जा रहा है | वैसे- वैसे प्रत्याशियों की धड़कने तेज होती जा रही है | हल्दीपोखर पूर्वी के मुखिया प्रत्याशी देवी भूमिज द्वारा बागती पाड़ा, कुम्हार पाड़ा, नवदीप नगर, मंडल पाड़ा आदि का दौरा कर बुढ़ा बुजुर्गों से आशीर्वाद लेते हुए अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की देवी भूमिज ने कहा कि एक बार मेरे पक्ष में मतदान कर के देखिए मैं विकास का आयाम लिखूंगी | जनता के हर सुख सुविधा के साथ-साथ शिक्षा, स्वास्थ्य, स्वच्छता, पेयजल पर विशेष जोर देते हुए क्षेत्र का सर्वांगीण विकास ही हमारा लक्ष्य होगा | इस अभियान के दौरान एक दर्जन से ज्यादा महिलाएं उपस्थित रही |