जगन्नाथ चटर्जी, चांडिल
चांडिल। चांडिल भाग 5 के जिला परिषद प्रत्याशी श्रीमती पिंकी लायक ने अपनी पति निवर्तमान जिला परिषद सदस्य ओमप्रकाश लायक एवं सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ चुनाव प्रचार को लेकर पूरी ताकत झोंक दी। जिला परिषद प्रत्याशी पिंकी लायक अपने 7 माह के दूध मुहे बच्चे को गोद में लेकर इस भीषण गर्मी एवं चिलचिलाती धूप में पूरे क्षेत्र में अपने पति ओमप्रकाश लायक के साथ घर घर जाकर अपने समर्थन में क्रम संख्या दो ऑटो रिक्शा टेंपो छाप पर वोट देने की क्षेत्र की जनता से अपील किया। पिंकी लायक ने कही अपने पति ओम प्रकाश लायक के द्वारा किया गया क्षेत्र में विकास कार्य को लेकर वह जनता के बीच आई है। पिंकी लायक ने कहा उनके पति के द्वारा 5 वर्ष में जो विकास के कार्य अधूरा रह गया है वह कार्य चुनाव जीतने पर वह प्राथमिकता के आधार पर करेगी। पिंकी लायक ने अपने समर्थकों के साथ बुधवार को पूरे चांडिल बाजार में विशाल पदयात्रा कर अपने समर्थन में वोट मांगा। इस दौरान पिंकी लायक को भारी जन समर्थन मिला। डोर टू डोर जनसंपर्क के दौरान लोगों ने भी पिंकी लायक के प्रति विश्वास जताते नजर आए। पिंकी लायक अपनी जीत के प्रति पूर्णा अस्वस्थ दिखी।
