त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का कांड्रा पंचायत के मुखिया प्रत्याशी श्रीमती शंकरी सिंह ने लाहा कोठी मैं जाकर लोगों को अपने चुनाव चिन्ह बल्लेबाज छाप में वोट देने की आग्रह की एवं उनके समर्थकों में काफी जोश के साथ के साथ एवं उनके साथ महिलाओं लोग भी शामिल हुए उन्होंने या नारा दिया अबकी बार शंकरी सिंह के साथ उन्होंने यह नारा लगाया कि जात पर ना पात पर इस बार बल्लेबाज छाप आप पर मोहर लगाकर भारी मतों से विजई बनाने की अपील की उनकी जनता से विनम्र निवेदन की कि मुझे इस बार मौका दी जाए और बाकी मैं अधूरा कार्य पूरा करूंगी उन्होंने कहीं की मैंने कांड्रापंचायत के सभी विकास के कार्य मैंने की और मुझे कांड्रा की जनता से आशा ही नहीं बल्कि विश्वास भी है कि मुझे पुनः मुखिया के लिए वोट देंगे और ताकि मैं अपने कार्यकाल में जो भी अधूरा कार्य है उसे मैं पूरा करूंगी
रिपोर्टर;कांड्रा से दयाल लायक
मोबाइल नंबर-7903311340