आज रविवार 8 मई प्रातः बेला में बागबेड़ा संत समाज (
पुरोहित संजय विद्यार्थी जी द्वारा हवन यज्ञ कराया गया । यजमान श्री राम जी कुंवर दंपति एवम श्री शंकर सिंह दंपति थे, कार्यक्रम बागबेड़ा प्रभारी बिजेन्दर उपाध्याय के मार्गदर्शन में हुई तथा युवा संत समाज के कोल्हान प्रमुख सह पूर्वी सिंहभूम जिला के संयोजक मंडल सदस्य नीरज मिश्रा, उपदेष्टा पंडित योगेन्द्र नाथ पांडेय, आशा पांडेय, पूर्व महिला प्रभारी निर्मला मिश्रा, रीना पाण्डेय, उषा सिंह, रतन सिंह जी के साथ-साथ सैकड़ो भाई बहनों नें महायज्ञ में आहुतियाँ प्रदान की।
कोल्हान युवा संत समाज द्वारा “नेम ट्री” कार्यक्रम के तहत दंपतियों को पौधा देकर उसके संरक्षण का संकल्प दिलाया गया।
ज्ञात हो कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर संत नामदेव जी महाराज द्वारा ग्रीन अर्थ हेतू “नेम ट्री कैम्पेन” चलाया जा रहा है, जिसमें न हम केवल एक पौधा लगाते हैं बल्कि उसके वृक्ष बनने तक देखभाल एवं संरक्षण का संकल्प भी लेते हैं।