रिपोर्टर-जितेन सार बुंडू
क्षेत्र-बुंडू
तमाड़ थाना क्षेत्र के रांची टाटा हाईवे मुरपा गांव के पास तेज रफ्तार बाईक ने कोयला लदी ट्रक में पीछे से मारी टक्कर बाईक सवार दोनों युवक की घटनास्थल पर दर्दनाक मौत हो गयी। टक्कर इतना जोरदार था कि बाईक टकराने के बाद भी खड़ी की खड़ी रह गयी और दोनों बाईक सवार युवकों का शव बाईक में घंटों तक झुलता रहा। राहगीर आते जाते हादसे का नजारा देखते रहे वहीं पुलिस पहुंच कर शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया। घटना के बाद ट्रक मौके से फरार हो गया।
मृतक युवकों में एक की पहचान गुरूचरण महतो के रूप में हुई जो बुंडू के करांबु गांव का रहने वाला था वहीं दुसरी की पहचान तमाड़ थाना क्षेत्र के बताये जा रहे हैं।