जमशेदपुर में भारतीय जनतंत्र मोर्चा के द्वारा महिला दिवस के उपलक्ष्य में भारत माता सबकी माता नामक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जहां हिन्दू शेरनी के नाम से सुप्रसिद्ध साध्वी सरस्वती दीदी प्रमुख वक्ता के रूप में मौजूद रही ।
सीतारामडेरा स्थित आदिवासी एसोसिएशन सभागार में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया , यहां तमाम हिन्दू संगठन के सदस्य भी मौजूद रहे , तमाम महिलाओं तथा युवाओं ने इस दौरान सरस्वती दीदी का जोरदार स्वागत किया , अपने भाषण के दौरान साध्वी सरस्वती दीदी ने भारत माता की जय और जय श्री राम के उद्घोष से कार्यक्रम की शुरुवात की , उन्होंने तमाम हिंदुओं से एकजुट होकर देश मे राम राज की स्थापना की अपील की , उन्होंने कहा कि आज देश राम राज्य बनने की ओर अग्रसर है जिसका जीत जाता उदारहण अयोध्या में राम मंदिर का बनना है , उन्होंने कहा कि इस वर्ष रामनवमी के मौके पर पूरा देश भगवामय हो गया था जो अपने आप मे कीर्तिमान है , अगर इसी तरह से हिन्दू एकजुट रहे तो हिन्दू पाकिस्तान में भी मंदिर बनेगा , उन्होंने कहा कि आज के युग मे महिलाओं को स्वयंग अपनी रक्षा करने की जरूरत है, जिस तरह से लव जिहाद की शिकार हिन्दू महिलाएं हो रही है उससे बचने हेतु हर नारी को एक तलवार खरीदनी चाहिए , साथ ही उन्होंने कहा कि राष्ट्र निर्माण सर्वप्रथम है तब जाकर धर्म का संरक्षण होगा ।