त्रिस्तरीय चुनाव को लेकर सभी प्रत्याशी अपने अपने तरीके से जन संपर्क कर रहे है।वहीं राजनगर भाग 17 से जिला परिषद उमीदवार श्रीमती सुभद्रा प्रधान ने भी जन सम्पर्क की शुरुआत कर दी है।पहले दिन हेंसल में मां जगद्धात्री के समक्ष माथा टेक कर जनसंपर्क के लिए गांव गांव निकली। परिषद क्षेत्र के तीन पंचायत एदल,तुमुंग एवं केन्दमुंडी पंचायत क्षेत्रों में जन सम्पर्क कर अपने पक्ष में वोट की अपील की।इस मौके पर नींबू प्रधान, रविंद्र प्रधान, विजय प्रधान, चतुर्भुज प्रधान, शरद प्रधान ,लालटू महतो देवाशीष प्रधान ,कृष्णा मार्डी, रामेश्वर पात्रो, जगबंदू गोप, मिर्जा सोरेन ,बरसा हेम्ब्रम, सोमनाथ गोप ,सीलीप गोप, रूद्र तांती ,विपुला देवी आलो मनी महतो मंजू महतो गणेश्वरी महतो, मंजूषा महत्व मुन्ना महतो ,ललिता महतो आदि उपस्थित थे।