राजनगर बाजार में शनिवार संध्या एक जहरीला कोबरा(नाग)सांप तापस फल दुकान में घुसा था।जिसे फलदुकान वाले ने देखा, जिसके बाद डरे सहमे फल दुकानदार और स्टाफ सभी दुकान के बाहर निकल गए,वहीं इसकी सूचना राजनगर के सांपों के रक्षक रवि महतो को दी गई,वहीं रवि महतो के पहुँचने पर लोगों ने चैन की सांस ली।वहीं दुकान गोडाउन के अंदर छुपे कोबरा सांप को रेस्क्यू कर दुकान से बाहर निकाला जिसे देखने के लिए आस पास भीड़ जुट गई।वहीं रवि महतो ने कोबरा सांप को एक डब्बे में डाल कर जंगल मे सुरक्षित छोड़ आये।