लोकेशन–सरायकेला
झारखंड की बहु चर्चित आईएएस पूजा सिंघल के यहां पड़े ED के छापे के बाद मामला पूरे झारखंड में सबसे ज्यादा चर्चा में है जिसकी आग झारखंड के सुदूर जिले के छोटे से गांव सरायकेला जिला के गम्हरिया तक पहुंच चुकी है गम्हरिया में मौजूद भाषा संघर्ष समिति की गम्हरिया शाखा के सदस्यों ने पूर्व शहीद सांसद सुनील महतो के समाधि स्थल पर जमीन में बैठकर अपना विरोध कैमरे के सामने दर्ज किया है विरोध करते हुए अध्यक्ष दीपक महतो ने बताया कि जहां झारखंड की वह बेटियां जिन्होंने झारखंड को ख्याति दिलाई मारवाड़ खाकर गुजर बसर कर रही है और नौकरी करने की नियत से झारखंड में आकर रहने वाले भ्रष्ट आईएएस अफसर करोड़ों और अरबों का घोटाला कर रहे हैं वही समिति के अन्य सदस्यों ने भी अपना विरोध दर्ज किया है और जल्द से जल्द झारखंड के युवाओं को उलगुलान करने का आवाहन
किया है.
रिपोर्टर;कांड्रा से दयाल लायक