भाषा संघर्ष समिति ने गम्हरिया में हुए 12 वर्ष से रही मुखिया प्रभादेवी के खिलाफ कि आंदोलन में विजय हासिल की है जानकारी देते हुए भाषा संघर्ष समिति के दीपक महतो ने बताया कि लगातार स्थानीय भाषा और स्थानीयता को लेकर वे आंदोलनरत हैं जिसमें यह पहली गम्हरिया में पहली जीत है जहां 12 साल से मुखिया पद पर गलत ढंग से का बीज प्रभादेवी को जाति आधारित प्रमाण पत्र में खेला गया था और आंदोलन के दबाव में आकर निर्वाचित पदाधिकारी ने भी जांच करवाया जिससे जांच में मामला दूध का दूध और पानी का पानी हो गया और प्रभादेवी को नामांकन से ही रद्द कर दिया गया है इस तरह के ऐसे कई मामले हैं जिसे लेकर भाषा संघर्ष समिति आगे भी आंदोलन करती रहेगी।रिपोर्टर; कांड्रा से दयाल लायक