कुचाई प्रखंड के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बज्रपात से पीड़ित इलाजरत मरीजों से मिले स्थानीय विधायक दशरथ गागराई। वहीं पीड़ित मरीजों से पूरे मामले की जानकारी ली। मालूम रहे कि बीते मंगलवार की शाम कुचाई समेत आसपास के क्षेत्रों में हुई बारिश व वज्रपात से गोपीडीह गांव की एक महिला सोना डांगील की मौत हो गई है। जबकि उनके 4 साथी घायल हो गए थे। चारों महिलाओं का इलाज कुचाई के सीएचसी में चल रहा है। वहीं बालम गांव के बुधन लाल मुंडा के ऊपर पेड़ गिरने से घायल हो गया था। जहां इलाज के दौरान सीएचसी में दम तोड़ दिया। झामुमो कार्यकर्ताओं ने इसकी सूचना विधायक दशरथ गागराई को दी। सूचना मिलते ही विधायक श्री गागराई बुधवार को कुचाई सीएचसी पहुंचे। जहां पूरे मामले की जानकारी ली। इसके बाद दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सरायकेला भेज दिया गया। विधायक दशरथ गागराई ने दूरभाष के माध्यम से अंचलाधिकारी रवि कुमार से संपर्क कर सरकार की ओर से मिलने वाली हर सुविधा उपलब्ध कराने की बात कही। मौके पर झामुमो प्रखंड अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह मुंडा, करम सिंह मुंडा, सोहन लाल कुम्हार, राहुल सोय, धनश्याम सोय,डुबराय हेम्ब्रम आदि उपस्थित थे।