जमशेदपुर पोटका थाना अंतर्गत तिरलडीह मुख्य सड़क पर पुवाल लदे ट्रक और चेचिस गाड़ी में जोरदार टक्कर हुआ,जिसमें एक खलासी घायल हो गया।
बताया जा रहा है कि दोनों गाड़ी की रफ्तार काफी तेज थी इसी बीच दोनों गाड़ी में भिड़ंत हो गई है और जोरदार टक्कर हो गया,जिसमें दोनों गाड़ी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और एक खालसी घायल हो गया ओर उसे एमजीएम हॉस्पिटल भेज दिया गया।
*रिपोर्ट…बिनोद केसरी जमशेदपुर 9431906113*