सरायकेला से रिपोर्ट कल्याण पात्रों
चांडिल अनुमंडल में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तहत चांडिल प्रखंड भाग संख्या 5 से जिला परिषद प्रत्याशी पिंकी लायक ने विभिन्न क्षेत्रों में जनसंपर्क अभियान चलाकर अपने पक्ष में मतदान की अपील की।
जिला परिषद प्रत्याशी पिंकी लायक ने जनसंपर्क अभियान के तहत तामूलिया पंचायत क्षेत्र के पुड़ी सिल्ली में जनसंपर्क अभियान चलाया ,इस मौके पर उनके साथ पूर्व जिला परिषद और इनके पति ओमप्रकाश लायक भी समर्थकों के साथ मौजूद रहे, मौके पर प्रत्याशी पिंकी लायक ने कहा कि क्षेत्र में विकास उनकी पहली प्राथमिकता है, जिसके तहत संपूर्ण क्षेत्र में बिजली पानी जैसे मूलभूत सुविधाओं को बेहतर तरीके से बहाल करना और गांव में बुजुर्गों को विधवा पेंशन वृद्धा पेंशन जैसी सुविधाएं देना उनकी प्राथमिकता है।