उलीडीह के शंकोसाई रोड नंबर एक के रहने वाले टाटा स्टील कर्मी गौतम गोराई ने बालिगुमा की युवती को शादी का झांसा देकर उसका यौन शोषण किया है। अब जब वह गर्भवती हो गई है तो उसे मारपीट कर भगा दिया और दूसरी लड़की को लेकर भाग गया है। इस मामले की शिकायत युवती ने उलीडीह थाने में की। गुरुवार को मामले की शिकायत एसएसपी से भी की गई। युवती ने बताया कि उसका वर्ष 2021 में गौतम गोराई से फेसबुक के जरिए दोस्ती हुई थी। अक्टूबर में 2021 में गौतम गोराई ने शादी का झांसा देकर उसके गांव से भगाकर जमशेदपुर लाया और मानगो के शंकोसाई रोड नंबर 2 में शीतला मंदिर के पास किराए के मकान में रखा और तब से यौन शोषण करता रहा। दिसंबर में वह गर्भवती हो गई और इसकी जानकारी गौतम को देखकर शादी की बात की। तो उसने दवा खिलाकर उसका एबॉर्शन करा दिया। तभी युवती ने मामले की शिकायत उलीडीह थाना में की थी। वहां गौतम गोराई ने समझौता कर लिया और कहा कि जल्द ही शादी कर देगा। अब जब वह फिर गर्भवती हो गई है और गौतम गोराई को यह बात बताई तो उसने अबॉर्शन का दबाव डाला। मना करने पर मारपीट की और अब वह दूसरी युवती को लेकर घर से भाग गया है। अभी पीड़ित युवती अपने भाई भाभी के घर आदित्यपुर में रह रही है। युवती का कहना है कि उसने उलीडीह थाना में शिकायत की तो वहां कोई कार्रवाई नहीं की गई और महिला थाना भेजा गया। महिला थाना में आवेदन दिया गया तो उसे लौटा दिया गया कि यह केस हम नहीं लेंगे। एमजीएम थाना भी गई। अब वह एसएसपी से शिकायत करने आई है।