जमशेदपुर: जमशेदपुर के गोलमुरी के रहने वाली पीड़ित महिला मधु अग्रवाल ने प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई,वहीं पीड़ित महिला ने कहा की हमारी ननंद और नंदोषी करते हैं काफी परेशान और प्रताड़ित।
वहीं पीड़ित महिला मधु अग्रवाल ने कहा कि हमारा पति का दिमागी हालत कुछ ठीक नहीं है,और हमारी ननद बबीता अग्रवाल और उनके पति मनोज अग्रवाल हमारे घर में आकर मुझे काफी प्रताड़ित और तरह -तरह के परेसान करते हैं,और मुझे घर से निकालने का प्रयास करते हैं ताकि घर को कब्जा कर सकें,हम प्रशासन से मांग करते हैं कि मुझे मदद करें।
वही मधु अग्रवाल के जीजा प्रदीप अग्रवाल ने कहा कि बात सही है आये दिन हमारी बहन बबिता अग्रवाल और उनके पति मनोज अग्रवाल घाटशिला से आकर मधु अग्रवाल से हमेशा झगड़ा करते हैं और तरह तरह के केस करने की धमकी देते हैं और पैसा की मांग करते हैं ।
*रिपोर्ट…..बिनोद केसरी जमशेदपुर 9431906113*