धालभूमगढ़ के जिला परिषद वार्ड संख्या 22 से चतरा गांव के रहने वाले उम्मीदवार हेमंत मुंडा ने नामांकन कर दिया है। उन्होंने शनिवार को साकची स्थित डीसी ऑफिस पहुंचकर नामांकन किया। उनके साथ कई समर्थक मौजूद थे। हेमंत मुंडा ने कहा कि अगर वह जीतते हैं तो अपने इलाके में स्वास्थ्य सेवा को मजबूत करने का काम करेंगे। बिजली आपूर्ति की व्यवस्था को भी मजबूत बनाएंगे। साथ ही घाटशिला अनुमंडल अस्पताल में ब्लड बैंक खुलवाएंगे।