बरही में आंधी तूफान से ध्वस्त हुआ 140 फीट लंबा पोल्ट्री फार्म,तीन लाख की छति।प्रशासन से की मुवाबजे की मांग

Spread the love

गुरुवार की संध्या आई तेज हवाओं और ओलावृष्टि में जहां एक ओर राजनगर प्रखंड क्षेत्र के कई गांवों में मकान,पेड़ व रब्बी खेती में बड़ा नुकसान हुआ है।वहीं राजनगर बाजार,कलझरना,गम्हरिया एवं बान्दू पंचायत क्षेत्र में सबसे ज्यादा छति हुई है।वहीं बीजाडीह पंचायत के बरही में पुआल छत से बना 140 फीट लंबा पोल्ट्री फार्म का छत गिर गया।और पोल्ट्री फार्म पूरी तरह ध्वस्त हो गया।बताया जा रहा है यह फार्म ओम प्रकाश प्रधान नामक युवक का है जिन्होंने एक वर्ष पहले यह व्यवसाय शुरू किया था।जिसमे उनका लगभग तीन लाख की लागत लगी थी।व्यवसाय सुचारू रूप से चल रहा था।वहीं गुरुवार की संध्या अचानक आई तेज हवाओं ने उनका सारा पोल्ट्री फार्म ध्वस्त हो गया,पोल्ट्री फार्म ही उनका एक मात्र रोजगार का स्रोत था।जो प्रकृति की मार से छीन गया। उन्होंने बताया कि छत गिरने से पहले उसमे कार्यरत कर्मी वहाँ से हट चुके थे।जिससे उनकी जान बच गई।लेकिन दो दिन पहले ही वहां से पोल्ट्री मुर्गियों की सप्लाई कर दी जा चुकी थी।और मात्र लगभग 200 पोल्ट्री मुर्गियां उस फार्म में थी।जो छत के गिरने से मर चुकी है।इस दुर्घटना में ओम प्रकाश प्रधान का लगभग तीन लाख का नुकसान हो गया है।वहीं उन्होंने इसके लिए आपदा प्रबंधन से मुवाबजे की मांग की है।


*सरायकेला/राजनगर से रवि कांत गोप की रिपोर्ट*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *