जल्द होगा बंगाल में सिख मैरिज लागू : मंत्री

Spread the love

बंगाल की मंत्री का स्वागत किया सतनाम ने
ऑल इंडिया सिख स्टूडेंट्स फ़ेडरेशन के पूर्वी भारत अध्यक्ष सतनाम सिंह गंभीर एवं समाजसेवी रूपेश शर्मा ने जमशेदपुर किसी कार्यक्रम में शिरकत करने पहुँची बंगाल की वन एवं पर्यावरण मंत्री बीर बाहा हांसदा से परिसदन में मुलाक़ात की एवं उन्हें फूलो का गुलदस्ता देकर स्वागत किया इस दौरान सतनाम सिंह गंभीर ने बंगाल में सिख मैरिज ऐक्ट के बारे में विचार लिए तो उन्होंने कहा कि मेरी जानकारी में है सिख मैरिज ऐक्ट का मामला और मै इस मामले को लेकर बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से भी बात करूँगी और बहुत जल्द बंगाल में भी झारखंड की तर्ज़ पर बंगाल में भी लागू होगा सिख मैरिज ऐक्ट बता दे की बीर बाहा हांसदा झारग्राम की विधायक है इस दौरान समाजसेवी सुमित दत्ता भी उपस्थित थे।

Leave a reply

  • Default Comments (0)
  • Facebook Comments

Your email address will not be published. Required fields are marked *