जमशेदपुर के परसुडीह थाना अंतर्गत ग्वाला पट्टी में दो पक्षों में मारपीट को लेकर गुरुवार को उत्तरी करनडीह की मुखिया सीनी सोरेन ने एसएसपी को ज्ञापन लिखकर मामले में उचित कार्रवाई की मांग की है. सीनी सोरेन ने बताया कि 3 अप्रैल को उनके बड़े बेटे रविन्द्र सोरेन के साथ पड़ोसी अजय चौबे और उसके पिता शिवमुनि चौबे द्वारा मारपीट की गई थी. घटना के बाद उसे घायल अवस्था में इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इस मामले में उन्होंने परसुडीह थाना में मामला दर्ज कराया था. इसी मामले को लेकर दूसरे पक्ष ने भी थाने में मारपीट समित अन्य आरोप लगाए हुए मामला दर्ज कराया है. उन्होंने बताया कि आरोपियों द्वारा लगातार उन्हे जाति सूचक शब्द कहा जाता है, आगामी पंचायत चुनाव में उनकी छवि को धूमिल करने की कोशिश की जा रही है. उन्होंने एसएसपी से उचित कार्रवाई की मांग की है.