
जमशेदपुर के एमजीएम अस्पताल परिसर में एक कार बीते 15 दिनों से लावारिस हालत में खड़ी है. कार में धूल जम चुकी है वहीं कार के दरवाजे भी खुले हुए है. हैरानी की बात यह है कि कार इतने दिनों से अस्पताल परिसर में खड़ी है पर अस्पताल की सुरक्षा में लगे होम गार्ड के जवानों को इस बारे में जानकारी भी नही है. इस मामले में जब एमजीएम अस्पताल के अधीक्षक अरुण कुमार से बात की गई तो उन्होंने होम गार्ड के जवानों को बुलाकर इस मामले को संज्ञान में लेकर साकची थाने को सूचित करने को कहा. अधीक्षक अरुण कुमार ने बताया कि मामले को संज्ञान में लिया गया है और साकची थाना को इसकी सूचना दी गई है. संभावना जताई जा रही है कि कार से किसी अपराध को घटना देकर अस्पताल परिसर में रखा गया है या फिर कार को चोरी कर अस्पताल में लाकर रखा गया है.